GISK GISK
ऑनलाइन शिक्षा

‘ शिक्षा की जड़ें कड़वी होती है , लेकिन फल उसका मीठा होता है |’
शिक्षण का योगदान हमारे समाज , देश और दुनिया के लिए बहुत उपयोगी है | हमारा मान – सम्मान , व्यवहार और हमारी पहचान हमारे शिक्षण से ही है | शिक्षण का योगदान हमारे जीवन में सबसे ज़्यादा जरुरी है, लेकिन Covid – 19 जैसी भयंकर महामारी की वजह से आज हम बहुत सारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं| देश ने जरूरत के अनुसार लॉकडाउन लिया और पूरे देश ने सरकार को अपना समर्थन दिया | शिक्षण से जुड़े सभी संस्थानों ने लॉकडाउन का समर्थन किया लेकिन उसी लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा के नए दौर का आरंभ हुआ| पूरी शिक्षण प्रणाली में परिवर्तन आ गया | ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान की बातें होने लगी , लेकिन शिक्षण संस्थाओं ने विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में सोचते हुए ऑनलाइन शिक्षा का आरंभ कर दिया |ऑनलाइन शिक्षा अध्यापक और विद्यार्थियों दोनों के लिए नई थी लेकिन दोनों ने उसे बेहद अच्छी तरह से निभाया और शिक्षा प्राप्त करने लगे |

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे :
· सीमा की पाबंदी से दूर
· नया सीखने की इच्छा शक्ति
· टेक्नोलॉजी से रूबरू
· सुविधाजनक और समय की बचत
ऑनलाइन शिक्षा के नुकशान :
· आँखों और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
· इंटरनेट और साधनों की कमी
· इंटरनेट का गलत उपयोग
Covid – 19 के इस समय में भी ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चो और शिक्षको को एक साथ जोड़ रखा है | आज ऑनलाइन शिक्षा ही एक ऐसा साधन बना हुआ है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से चालू रखे हुए है| अंत में मैं यही कहूँगी कि ‘शिक्षा का उद्देश्य रुकावटों को अवसर में परिवर्तन करना है |’